Sunday , January 11 2026

रमन ने फेसबुक लाईव पर दिए छत्तीसगढ़ विजन पर सवालों के जवाब

रायपुर 17 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज शाम अपने निवास कार्यालय से फेसबुक पर लाईव हुए और नवा छत्तीसगढ़ विजन 2025 पर जनता के सवालों का जवाब दिए।

डा.सिंह शाम 6 बजे से लगभग एक घंटे तक फेसबुक पर लाईव हुए। नवा छत्तीसगढ़ को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। फेसबुक लाईव में लगभग डेढ़ हजार युवाओं ने प्रश्न पूछे। मुख्यमंत्री ने इन प्रश्नों का जवाब दिया।

उन्होंने युवाओं से नवा छत्तीसगढ़ विजन 2025 के संबंध में अपने सुझाव भेजने की अपील भी की। मुख्यमंत्री का फेसबुक लाईव एक घंटे से भी अधिक समय तक फेसबुक में ट्रेण्ड करता रहा।