
पटना 10 अक्टूबर। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना आज जारी किए जाने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 121 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है।
इस बीच विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जारी विवाद कई दौर की बातचीत के बाद सुलझ गया है। भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद एनडीए के वरिष्ठ नेता सीट बंटवारे की घोषणा करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल नई दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
राज्य में आज दिन भर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और एनडीए के घटक दलों का बैठकों का दौर चलता रहा। भाजपा के नेताओं ने जदयू, राष्ट्रीय लोक मोर्चा और लोक जनशक्ति पार्टी के साथ कई दौर की वार्ताएं कीं। भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से तो भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने चिराग पासवान से नई दिल्ली में बातचीत की।
महागठबंधन में घटक दलों राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, सीपीआई ने अलग अलग बैठकें की। राष्ट्रीय जनता दल के संसदीय बोर्ड ने आज बैठक कर सभी फैसले लेने के लिए लालू प्रसाद को अधिकृत किया। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दावा किया है कि महागठबंधन में अंतिम तौर पर सहमति बन गयी है।