Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / रेलवे ने 300 वैगनों की सबसे लंबी मालगाड़ी “वासुकी” चलाई

रेलवे ने 300 वैगनों की सबसे लंबी मालगाड़ी “वासुकी” चलाई

रायपुर 22 जनवरी।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल ने भारतीय रेलवे में पहली बार आज 300 वैगनों की साढ़े तीन किलोमीटर लम्बी “वासुकी” मालगाड़ी का परिचालन कर इतिहास रच दिया।

रेल मंडल के प्रवक्ता शिवप्रसाद ने बताया कि रायपुर मंडल के भिलाई डी केबिन से बिलासपुर मंडल के कोरबा तक पांच मालगाडियों को एक साथ जोड़कर चलाया गया। इस मालगाड़ी की कुल लंबाई साढ़े तीन किलोमीटर है,  इस ट्रेन का नाम वासुकी दिया गया है।उन्होने बताया कि फ्रेट ट्रेनों के परिचालन समय को कम करने, क्रू-स्टाफ की बचत एवं उपभोक्ताओं को त्वरित डिलीवरी प्रदान करने हेतु लगातार लॉन्ग हाल मालगाडियों का परिचालन किया जा रहा है।

इस लम्बी मालगाड़ी ने भिलाई डी केबिन से कोरबा स्टेशन तक का सफर 07 घंटे से भी कम समय में तय किया।इस प्रक्रिया में केवल 01 लोको पायलट, 01 सहायक लोको पायलट एवं 01 गार्ड की आवश्यकता पडी।रेल मंडल द्वारा नये कीर्तिमान स्थापित करते हुए पिछले वर्ष 29 जून को तीन लोडेड मालगाड़ियों को एक साथ जोड़कर लॉन्ग हॉल सुपर एनाकोंडा गाडी का परिचालन किया गया था।