Saturday , October 11 2025

बीजापुर: ऑपरेशन के दौरान प्रेशर IED ब्लास्ट

बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक में नक्सलियों की साजिश एक बार फिर सामने आई। एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकली कोबरा 206 बटालियन की टीम पर नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर IED का धमाका हुआ, जिसमें एक जवान घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को जिले के उसूर ब्लाक के पुजारी कांकेर स्थित एफओबी से सुरक्षा बलों की एक टीम एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकली थी। अभियान के दौरान नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर आईईडी के ब्लास्ट होने से कोबरा 206 बटालियन के एक जवान को मामूली रूप से चोट आई है। घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर में रेफर किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक घायल जवान की हालत फिलहाल सामान्य है और वह खतरे से बाहर है।