Monday , November 4 2024
Home / MainSlide / स्वपना बर्मन ने स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास

स्वपना बर्मन ने स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास

जकार्ता 29 अगस्त।एथलेटिक्‍स में महिलाओं की हेप्‍टाथलॉन में भारत की स्‍वप्‍ना बर्मन ने स्‍वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। भारत ने पहली बार इस स्‍पर्धा में स्‍वर्ण जीता है।

पुरुषों की ट्रिपल जम्‍प स्‍पर्धा में अरपिन्‍दर सिंह ने 48 वर्ष बाद देश को स्‍वर्ण पदक दिलाया। महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में दुती चन्‍द ने रजत पदक जीता। उन्‍होंने सौ मीटर दौड़ में भी रजत पदक जीता था। पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में मंजीत सिंह और जिनसन जॉनसन ने फाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। पुरुषों की चार गुणा चार सौ मीटर रिले में भी भारतीय टीम ने फाइनल के लिए क्‍वालीफाई किया।

टे‍बल टेनिस के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में अचंत शरत कमल और मणिका बत्रा की जोड़ी सेमीफाइनल में हार गई और उसे कांस्‍य पदक मिला। मुक्‍केबाजी में दो पदक सुनिश्चित हो गए हैं। अमित फंघल और विकास कृष्‍ण अपने-अपने भार वर्गों के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। महिला हॉकी के सेमीफाइनल में भारत ने तीन बार की चैंपियन चीन को एकमात्र गोल से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।

पदक तालिका में भारत 11 स्वर्ण, 20 रजत और 23 कांस्य सहित कुल 54 पदक लेकर आठवें स्‍थान पर है।