Thursday , September 18 2025

बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान लगभग 65 प्रतिशत

जगदलपुर 12 अप्रैल।लोकसभा निर्वाचन के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 65 तक पहुंच गया है।अभी भी 21 मतदान दल अभी वापस नही लौटे है।इनके लौटने पर मतदान प्रतिशत और बढ़ सकता है।

बस्तर में कल 11 अप्रैल को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान समाप्ति के उपरांत कुल 1879 मतदान दलों में से आज शाम तक कुल 1858 मतदान दल सकुशल संग्रहण केंद्रों में पहुंच चुके हैं। इक्कीस मतदान दल अभी भी आना शेष हैं, जिनके कल आने की संभावना है।

निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त केंद्रीय प्रेक्षक के द्वारा मतदान उपरांत निर्धारित मापदंड के अनुरूप मतदान की प्रक्रिया की समीक्षा की जा चुकी है, किसी भी मतदान केंद्र में कोई त्रुटि नही पायी गई है।