नई दिल्ली 14 अप्रैल।कांग्रेस ने चुनावों के दौरान विपक्षी नेताओं पर आयकर छापों के औचित्य पर सवाल उठाया है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अपने दल और उम्मीदवारों के प्रचार में भारी राशि खर्च कर रही है। उसे इस खर्च का ब्यौरा सार्वजनिक करना चाहिए।
श्री शर्मा ने रफाल विमान सौदे पर भी भाजपा को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फ्रांस के प्रधानमंत्री के साथ विमान सौदे पर उनकी बातचीत का ब्यौरा सार्वजनिक करना चाहिए।