श्यामेन(चीन) 05सितम्बर।रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश से 155 से अधिक और अमरीकी राजनयिक कर्मियों को निकालने की धमकी दी है।
श्री पुतिन ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह रूस को तय करने का अधिकार है कि वह मॉस्को में कितने अमरीकी राजनयिकों को रहने दे।रूस ने इससे पहले अमरीका से अपने यहां से पहली सितंबर तक अपने राजनयिकों की संख्या घटाकर 455 करने को कहा था। अमरीका में इतनी ही संख्या में रूस के राजनयिक कर्मी हैं।
उन्होने हालांकि यह भी कहा है कि फिलहाल वह अमरीकी राजनयिक कर्मियों को निकालने नहीं जा रहे है।