
लखनऊ, 18 अक्टूबर।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि अब पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन भारत की ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल की पहुंच में है।
श्री सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई में निर्मित मिसाइल की पहली खेप के अनावरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने यह साबित कर दिया है कि “जीत अब हमारे लिए कोई घटना नहीं, बल्कि आदत बन चुकी है।” उन्होंने कहा कि इस आदत को बनाए रखना और इसे और मजबूत करना हर भारतीय का संकल्प होना चाहिए।
उन्होने कहा कि “आज ‘ब्रह्मोस’ का नाम सुनते ही हर भारतीय के मन में भरोसे और गर्व की भावना जाग उठती है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को यकीन है कि हमारे विरोधी ‘ब्रह्मोस’ से नहीं बच पाएंगे। पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन अब इसकी पहुंच में है।”
श्री सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल एक ट्रेलर था, जिसने पाकिस्तान को यह अहसास करा दिया कि “अगर भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, तो समय आने पर वह…” — यह कहते हुए उन्होंने वाक्य अधूरा छोड़ दिया और उपस्थित लोगों से कहा,“अब मुझे आगे बोलने की ज़रूरत नहीं है, आप सब समझदार हैं।”
रक्षा मंत्री ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल भारत की रक्षा शक्ति का ‘प्रैक्टिकल प्रूफ’ बन चुकी है।उन्होंने बताया कि यह मिसाइल थलसेना, नौसेना और वायुसेना — तीनों सेनाओं का भरोसेमंद हथियार है। यह न केवल लंबी दूरी तक सटीक वार करने में सक्षम है, बल्कि इसमें परंपरा और आधुनिक तकनीक का समावेश भी है।
श्री सिंह ने कहा कि“जब देशवासियों को यह विश्वास होता है कि हमारे पास ‘ब्रह्मोस’ जैसा हथियार है, तो यह उन्हें सुरक्षा का भरोसा देता है। यही भरोसा हमें ऑपरेशन सिंदूर में ताकत देता है।”उन्होंने कहा कि आज भारत अपने सपनों को साकार करने की शक्ति रखता है, और ‘ब्रह्मोस’ इस शक्ति का जीवंत प्रतीक बन गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India