रायपुर 15 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के न्याय यात्रा की तृतीय चरण की शुरूआत आज बंजारी धाम बिरगांव से हुई।
पार्टी की विज्ञप्ति के अनुसार उरकुरा, सडडू मे सभा सेमरिया, दोन्देकला में सभा, सारागांव, खरतोरा, संडी में सभा, कोदवा, पलारी,अमेरा में सभा, सकरी, बलौदाबाजार में रोड शो एवं सभा होगी।कल बलौदाबाजार में पत्रकारवार्ता, भाटापारा में सभा, सिमगा में सभा, सरगांव, बिल्हा में सभा, तिफरा, बिलासपुर में रोड शो एवं सभा होगी।
अगले दिन 17अप्रैल को बिलासपुर में पत्रकारवार्ता महमंद, मस्तूरी में सभा, अकलतरा, जांजगीर में सभा चांपा, कोठारी, बरपाली, उरगा में सभा, नक्तीखर, झगर्हा, और कोरबा में रोड शो एवं सभा होगी। 18 अप्रैल गुरूवार को कोरबा में पत्रकार वार्ता, चचिया, हाटी में सभा, धरमजयगढ़ मेंं सभा, पत्थलगांव में रोड शो एवं सभा होगी। 19 अप्रैल को पत्थलगांव में पत्रकारवार्ता, सीतापुर, मैनपाट सभा दरिमा, अंबिकापुर में रोड शो एवं सभा होगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India