Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला रोमांचक दौर में पहुंच कर ड्रॉ

भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला रोमांचक दौर में पहुंच कर ड्रॉ

दुबई 26 सितम्बर।एशिया कप क्रिकेट के सुपर फोर में कल रात मौजूदा चैंपियन भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला रोमांचक दौर में पहुंच कर ड्रॉ रहा।

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद के 124 रन की बदौलत आठ विकेट पर 252 रन बनाए। 253 रन के लक्ष्य के जवाब में पीछा करते हुए भारत की टीम 49 ओवर और पांच गेंद में 252 रन पर  ही सिमट गई। अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने दो विकेट लिए। मोहम्मद शहजाद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

भारत के पहले ही फाइनल में पहुंच जाने के कारण इस मैच में रोहित शर्मा और कुछ अन्य बल्लेबाजों को आराम दिया गया था। इस मैच की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने की। कप्तान के रूप में यह उनका 200वां एकदिवसीय मैच था।