
रायपुर 19 अक्टूबर।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने छत्तीसगढ़ वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई दी है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने अपने संदेश में इस महापर्व पर ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ का आह्वान करते हुए प्रदेशवासियों से अपील की कि त्योहारों के इस पावन अवसर पर हम सब यह शपथ लें कि स्वदेशी को हम अपनाएंगे और आत्म निर्भर भारत की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जो कल्पना है, उसे साकार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे।
श्री देव ने सभी प्रदेशवासियों से अनुरोध किया है कि इस दीपावली में स्वदेशी अपनाकर और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दृढ़ निश्चय के साथ पूरा करने में आप सभी का योगदान हो।