
नारायणपुर, 25 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ शासन की पहल पर आयोजित ‘बस्तर ओलंपिक 2025’ का शुभारंभ शनिवार को उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नारायणपुर जिले के सुदूर वनांचल ग्राम कच्चापाल में किया।
यह आयोजन बस्तर संभाग के जनजातीय बहुल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा है।शुभारंभ अवसर पर ग्राम ईरकभट्टी और कच्चापाल की महिलाओं के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें ईरकभट्टी की टीम विजेता रही।
उप मुख्यमंत्री शर्मा ने खिलाड़ियों से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया और सभी प्रतिभागियों को ‘बस्तर ओलंपिक 2025’ टी-शर्ट भेंट की।
तीन चरणों में होगा आयोजन
यह प्रतियोगिता विकासखंड, जिला और संभाग स्तर पर तीन चरणों में आयोजित की जाएगी।
इस वर्ष बस्तर संभाग के 3 लाख 80 हजार से अधिक प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें नारायणपुर जिले से 47 हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल हैं।
‘बस्तर ओलंपिक’— खेल के साथ सामाजिक एकता का प्रतीक
उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि “बस्तर ओलंपिक केवल खेल नहीं है, यह बस्तर की समरसता, बंधुत्व, विश्वास और एकता का प्रतीक है। यह आयोजन युवाओं को अपनी नैसर्गिक प्रतिभा दिखाने, आत्मविश्वास बढ़ाने और राज्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देने का अवसर प्रदान करेगा।”
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम, उपाध्यक्ष श्री प्रताप सिंह मंडावी, एडीजी श्री विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर श्री डोमन सिंह, आईजी श्री सुंदरराज पी, कलेक्टर श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाईं, एसपी श्री रॉबिंसन गुड़िया, एसडीएम डॉ. सुमित गर्ग, जनपद उपाध्यक्ष श्री मंगडूराम नूरेटी, सरपंच श्रीमती रजमा नूरेटी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
25 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलेगा आयोजन
‘बस्तर ओलंपिक 2025’ का आयोजन 25 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलेगा।
इस दौरान एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, रस्साकसी, हॉकी और वेटलिफ्टिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
जूनियर (14–17 वर्ष), सीनियर (17 वर्ष से अधिक), दिव्यांग खिलाड़ी तथा आत्मसमर्पित नक्सली भी संभाग स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India