
रायपुर, 25 अक्टूबर। रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल ने इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन (ISCCM) – रायपुर चैप्टर के सहयोग से दो दिवसीय CRITICON रायपुर 2025 का भव्य शुभारंभ किया। यह सम्मेलन क्रिटिकल केयर मेडिसिन के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि और छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्वालिटी CARE इंडिया लिमिटेड (QCIL) के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण खन्ना, CARE हॉस्पिटल्स के सीईओ डॉ. पवन कुमार, रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे, वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अब्बास नक़वी एवं डॉ. विशाल कुमार सहित देशभर के अनेक चिकित्सा विशेषज्ञ मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री श्री साय और डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन में रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल्स के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन राज्य में मेडिकल उत्कृष्टता की दिशा में नए आयाम स्थापित करते हैं।
‘पावर ऑफ 3’ पहल से बदलेगी आपातकालीन देखभाल की तस्वीर
सम्मेलन के दौरान QCIL के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण खन्ना ने रायपुर में ‘पावर ऑफ 3’ पहल की शुरुआत की घोषणा की। यह पहल शहर में आपातकालीन प्रतिक्रिया मानकों को नई परिभाषा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
‘पावर ऑफ 3’ के तीन मुख्य वादे:
- आपातकालीन कॉल्स को 3 रिंग्स के भीतर रिसीव किया जाएगा।
- 30 मिनट के भीतर एम्बुलेंस मरीज तक पहुंचेगी।
- अस्पताल पहुंचने के 3 मिनट के भीतर इमरजेंसी डॉक्टर द्वारा इलाज शुरू होगा।
श्री खन्ना ने कहा कि “रायपुर आज स्वास्थ्य क्रांति के मोड़ पर खड़ा है। ‘पावर ऑफ 3’ पहल गति, सटीकता और करुणा के साथ आपातकालीन देखभाल सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
चिकित्सा विशेषज्ञों का संगम
कार्यक्रम में देश-विदेश के अग्रणी इंटेंसिविस्ट्स, एनेस्थीसियोलॉजिस्ट्स, फिजिशियंस और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स ने भाग लिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. मार्कस ने अपने विचार साझा करते हुए इंटेंसिव केयर प्रबंधन की वैश्विक प्रवृत्तियों पर प्रकाश डाला।
सम्मेलन में डॉ. यश जावेरी, डॉ. राजन कुमार, डॉ. सोनल अस्ताना सहित कई प्रसिद्ध विशेषज्ञों ने पैनल चर्चाओं में भाग लिया। डॉ. सुरेश अदवाणी, जो देश के शीर्ष कैंसर विशेषज्ञों में से एक हैं, ने मुख्य भाषण दिया।
रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल्स की प्रतिबद्धता
हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने कहा कि “दो दशकों से अधिक समय से रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल्स छत्तीसगढ़ के लोगों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है। ‘पावर ऑफ 3’ पहल समय पर और जवाबदेह आपातकालीन देखभाल की दिशा में एक और कदम है।”
दो दिवसीय CRITICON रायपुर 2025 में विशेषज्ञ व्याख्यान, पैनल चर्चाएँ और हैंड्स-ऑन वर्कशॉप्स आयोजित की जा रही हैं, जिनमें सेप्सिस मैनेजमेंट, ECMO, न्यूरोक्रिटिकल केयर, मैकेनिकल वेंटिलेशन और हेमोडायनामिक मॉनिटरिंग जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India