रायपुर 03 फरवरी।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने चिटफंड कंपनियों की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई शीघ्र करने के निर्देश दिए है।
श्री अवस्थी ने आज चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध दर्ज अपराधों के सबंध मे राज्य के 27 जिलों से आये समस्त नोडल अधिकारी (अति.पुलिस अधीक्षकों) की बैठक में यह निर्देश दिया।बैठक में अनियमित वित्तीय कंपनियों के दर्ज प्रकरणों की जिलेवार समीक्षा की गई।
उन्होने कहा कि जो प्रकरण 23 जुलाई 15 के बाद कायम किये गये हैं और जिनमें चालान न्यायालय प्रस्तुत किया जा चुका है परन्तु संपत्ति चिन्हित नही की गई है,ऐेसे प्रकरणों मे डी.आई.जी. पंजीयक नवा रायपुर से प्रदेश मे स्थित चल एवं अचल संपत्ति का ब्यौरा प्राप्त कर तथा बैंको से जमा राशि के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर बैकों एवं अन्य सरकारी संस्थानो से आरोपियों के चल एवं अचल संपत्तियों का पता कर कुर्की का अंतरिम आदेश हेतु शीघ्र प्रतिवेदन संबधित जिला कलेक्टर को भेजने के निर्देश दिये गये।
श्री अवस्थी ने कहा कि जो प्रकरण अभी विवेचनाधीन है,उसमे संपत्ति चिन्हित नही की गई है तत्काल संपत्ति चिन्हित कर कुर्की की कार्यवाही करायी जाय।