Monday , January 12 2026

जेट एयरवेज ने अपनी सभी उड़ानें की स्थगित

नई दिल्ली 17 अप्रैल।धन की कमी से जूझ रही निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने अस्‍थायी तौर पर आज से अपनी सभी उड़ानें स्‍थगित कर दी हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि ऋण देने वाले किसी भी बैंक या किसी अन्‍य स्रोत से धन नहीं मिल रहा है इसलिये कंपनी, उड़ान जारी रखने के लिए ईंधन और अन्‍य आवश्‍यक सेवाओं के लिए भुगतान करने में असमर्थ है।

सूत्रों के अनुसार विमानन कंपनी ने उड़ानें जारी रखने के लिए कर्जदाताओं से 400 करोड़ रुपये का तत्काल आपात फंड मांगा था। कर्जदाताओं ने फिलहाल इस पर कोई रुचि नहीं दिखाई और पैेसे देने से साफ इनकार कर दिया।