Tuesday , October 28 2025

‘तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बयान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2028 में तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने की संभावना को पूरी तरह खारिज नहीं कर रहे हैं। एयर फोर्स वन में पत्रकारों ने व्हाइट हाउस के पूर्व रणनीतिकार स्टीव बैनन के हालिया बयान के बारे में पूछा तो ट्रंप ने मुस्कुराते हुए कहा, मैं ऐसा करना पसंद करूंगा। मेरे पास अब तक के सबसे बेहतरीन आंकड़े हैं। बैनन ने सुझाव दिया था कि ट्रंप को तीसरी बार चुनाव लड़ना चाहिए।

तीसरी बार चुनाव लड़ने पर गंभीरता से विचार नहीं किया: ट्रंप

हालांकि, ट्रंप ने तुरंत यह भी कहा कि उन्होंने वास्तव में तीसरी बार चुनाव लड़ने को लेकर अभी तक गंभीर तक गंभीरता से विचार नहीं किया है। ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि उनके मौजूदा कार्यकाल के बाद रिपलब्लिकन पार्टी का नेतृत्व कौन कर सकता है। उन्होंने 2028 के राष्ट्रपति चुनाव के संभावित उम्मीदवारों के रूप में विदेश मंत्री मार्को रूबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का नाम लिया।

ट्रंप ने रूबियो और वेंस की जमकर तारीफ की

ट्रंप ने कहा, हमारे पास कुछ बहुत अच्छे लोग हैं। उन्होंने रूबियो की ओर इशारा करते हुए आगे कहा, हमारे पास शानदार लोग हैं। इस पर ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है। उनमें से एक तो यहीं खड़े हैं। राष्ट्रपति ने अपने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, स्पष्ट है कि जेडी बहुत शानदार हैं। उपराष्ट्रपति बेहतरीन हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई इन दोनों के खिलाफ चुनाव लड़ेगा।

बैनन तीसरी बार चुनाव लड़ने के लिए ट्रंप को कर रहे प्रोत्साहित

राजनीतिक पत्रिका ‘पॉलिटिको’ के मुताबिक, ट्रंप के करीबी सहयोगियों में से एक स्टीव बैनन लंबे समय से उन्हें तीसरी बार चुनाव लड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने पॉडकास्ट में कहा था कि ‘एक योजना’ तैयार की जा रही है, जिससे ट्रंप तीसरी बार चुनाव लड़ सकें। हालांकि, अमेरिकी संविधान के तहत कोई भी राष्ट्रपति केवल दो कार्यकाल तक ही पद पर रह सकता है।

एशिया दौरे के दूसरे चरण में जापान पहुंचे ट्रंप

इस बीच, ट्रंप अपने एशिया दौरे के दूसरे चरण में जापान पहुंच गए हैं। इससे पहले उन्होंने मलयेशिया की यात्रा पूरी की, जहां उन्होंने आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। कुआलालंपुर से रवाना होने से पहले उन्होंने मलयेशियाई अधिकारियों और नागरिकों को विदा कहा, जिससे उनका 24 घंटे का दौरा समाप्त हुआ।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, अभी मलयेशिया से रवाना हो रहा हूं। यह एक शानदार और जीवंत देश है। यहां हमने बड़े व्यापारिक और दुर्लभ खनिज (रेयर अर्थ) समझौतों पर हस्ताक्षर किए और सबसे अहम बात.. थाईलैंड और कंबोडिया के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। कोई युद्ध नहीं! लाखों लोगों की जानें बचीं। यह काम पूरा करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान था।