Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / बिहार में आज से सभी शैक्षणिक संस्थान खुले

बिहार में आज से सभी शैक्षणिक संस्थान खुले

पटना 04 जनवरी।बिहार में कोविड दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन के साथ ही आज से सभी शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोल दिया गया है।

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालयों में 9वीं और उससे ऊपर की कक्षाएं ही लगेंगी। कोरोना महामारी के कारण पिछले साल मार्च से ये संस्थान बंद थे। परिसर में प्रवेश करने से पहले कर्मचारियों और छात्रों के तापमान की जाँच की गई।

स्‍कूल खुल जाने के बावजूद ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। जो बच्‍चे स्‍कूल नहीं जा पायेंगे, वे ऑनलाइन क्‍लास कर सकते हैं। स्‍कूलों में प्रार्थना सभा नहीं हुई और खेल-कूद की घंटी भी रद्द कर दी गई। लंच के दौरान बच्‍चों को दूरी बनाकर रहने का निर्देश दिया गया। स्‍कूल आने वाले सभी छात्रों और शिक्षकों के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच की गई। शैक्षणिक संस्‍थान को सैनिटाइज किया गया और प्रत्‍येक छात्र को दो मास्‍क दिये गए।

इस बीच पटना हाईकोर्ट में भी आज से फिजिकल यानी आमने-सामने सुनवाई शुरू हो गई। किसी भी मुव्विकल को हाई कोर्ट में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। वकील और उनके मुंशी को ई-पास के आधार पर कोर्ट में जाने दिया गया।