Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

रायपुर 19 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज सरगुजा और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया।

श्री साहू ने सुरक्षा और सुविधा के हिसाब से स्ट्रांग रूम परिसर में बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उचित स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के भी निर्देश दिए।उन्होने इस दौरान स्ट्रांग रूम के समीप स्थापित मतदान सामग्री वितरण कक्ष, संग्रहण कक्ष एवं मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने सामग्री वितरण एवं प्राप्ति के लिए एक ही सुविधाजनक मार्ग का उपयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही सीसीटीवी कैमरा के रिकार्डिंग यूनिट एवं अन्य उपकरणों को पृथक कक्ष में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मतगणना की जानकारी हेतु मुख्य प्रवेश द्वार के पास एलईडी डिस्पले लगाया जाए। मतगणना के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों के लिए निर्धारित स्थान तक आने-जाने के मार्ग तथा बैठक कक्ष और राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं के लिए बनाए गए बैठक व्यवस्था का अवलोकन किया।