
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देशभर के 76 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक यात्री आवास क्षेत्र (Passenger Holding Areas) विकसित करने की महत्वाकांक्षी योजना को मंज़ूरी दे दी है।
केंद्रीय मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी 76 प्रोजेक्ट वर्ष 2026 के त्योहारी सीजन से पहले पूरे कर लिए जाएं ताकि त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ का बेहतर प्रबंधन हो सके।
नई दिल्ली स्टेशन बना मॉडल उदाहरण
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ने इस साल दिवाली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को अपने नव-निर्मित स्थायी होल्डिंग एरिया के माध्यम से सफलतापूर्वक संभाला।यह सुविधा केवल चार महीनों में तैयार की गई थी और इसमें एक समय में 7,000 से अधिक यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है।यहां पुरुषों और महिलाओं के लिए 150-150 शौचालय, टिकट काउंटर, स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें और मुफ्त शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है।
यात्री सुविधाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए इस क्षेत्र को तीन भागों—टिकटिंग, पोस्ट-टिकटिंग और प्री-टिकटिंग—में विभाजित किया गया है।
इन 76 स्टेशनों पर विकसित होंगे यात्री आवास क्षेत्र
🔹 सेंट्रल रेलवे (6)
मुंबई सीएसएमटी, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, नागपुर, नासिक रोड, पुणे, दादर
🔹 पूर्वी रेलवे (5)
हावड़ा, सियालदह, आसनसोल, भागलपुर, जसीडीह
🔹 पूर्व मध्य रेलवे (6)
पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, पं. दीन दयाल उपाध्याय
🔹 पूर्वी तट रेलवे (3)
भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम, पुरी
🔹 उत्तर रेलवे (12)
नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हज़रत निज़ामुद्दीन, दिल्ली, गाजियाबाद, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, लुधियाना, लखनऊ (एनआर), वाराणसी, अयोध्या धाम, हरिद्वार
🔹 उत्तर मध्य रेलवे (4)
कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, मथुरा, आगरा कैंट
🔹 उत्तर पूर्व रेलवे (4)
गोरखपुर, बनारस, छपरा, लखनऊ जं. (एनईआर)
🔹 पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (2)
गुवाहाटी, कटिहार
🔹 उत्तर पश्चिम रेलवे (5)
जयपुर, गांधी नगर जयपुर, अजमेर, जोधपुर, रींगस
🔹 दक्षिण रेलवे (4)
एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, चेन्नई एग्मोर, कोयंबटूर जंक्शन, एर्नाकुलम जंक्शन
🔹 दक्षिण मध्य रेलवे (6)
सिकंदराबाद, विजयवाड़ा, तिरूपति, गुंटूर, काचीगुडा, राजमुंदरी
🔹 दक्षिण पूर्व रेलवे (3)
रांची, टाटा, शालीमार
🔹 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (1)
रायपुर
🔹 दक्षिण पश्चिम रेलवे (4)
एसएमवीटी बेंगलुरु, यशवंतपुर, मैसूरु, कृष्णराजपुरम
🔹 पश्चिम रेलवे (8)
मुंबई सेंट्रल, बांद्रा टर्मिनस, उधना, सूरत, अहमदाबाद, उज्जैन, वडोदरा, सीहोर
🔹 पश्चिम मध्य रेलवे (3)
भोपाल, जबलपुर, कोटा
रेल मंत्रालय के अनुसार, इन सभी स्टेशनों पर बनने वाले यात्री आवास क्षेत्र स्थानीय परिस्थितियों और यात्रियों की आवश्यकताओं के अनुरूप आधुनिक डिज़ाइन और स्मार्ट सुविधाओं से लैस होंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India