Thursday , October 30 2025

राहुल गांधी का ट्रंप के बयानों को लेकर मोदी पर तीखा हमला

नालंदा/शेखपुरा, 30 अक्टूबर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकवाने का दावा कर भारत के प्रधानमंत्री का 50 बार अपमान किया, लेकिन मोदी में इतना साहस नहीं है कि वह सार्वजनिक रूप से कहें कि ट्रंप “झूठ बोल रहे हैं”।

श्री गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के तहत लगातार दूसरे दिन दो जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “बिहार की सरकार नीतीश कुमार नहीं चला रहे, बल्कि मोदी, अमित शाह और नागपुर (आरएसएस) से संचालित हो रही है।” राहुल ने तंज कसते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी जी के हाथ में नीतीश जी का रिमोट कंट्रोल है — जैसे ही मोदी बटन दबाते हैं, नीतीश जी वही चैनल चालू कर देते हैं।”

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि “अंतिम समय में वोट चोरी की कोशिश होगी”, लेकिन बिहार के युवाओं को पूरे दमखम से इसे रोकना होगा। उन्होंने वादा किया कि यदि केंद्र में ‘इंडिया गठबंधन’ की सरकार बनी तो नालंदा को फिर से शिक्षा का वैश्विक केंद्र बनाया जाएगा।

राहुल गांधी ने ट्रंप के बयान का उल्लेख करते हुए कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने मोदी को फोन कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकने को कहा, और मोदी ने दो दिन में रोक दिया। ट्रंप ने कहा कि सात विमान गिराए गए। प्रधानमंत्री में हिम्मत नहीं है कि कहें — ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से मिलने से भी डर गए और विदेश यात्रा टाल दी। राहुल ने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का जिक्र करते हुए कहा,“इंदिरा गांधी महिला थीं, लेकिन उनमें इस मर्द से (मोदी से) ज्यादा दम था। उन्होंने अमेरिका के सातवें बेड़े से भी डरने से इंकार कर दिया था।”

राहुल गांधी ने पेपर लीक, बेरोज़गारी और उद्योग से जुड़ी नीतियों पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि “पेपर लीक से बिहार के मेहनती युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है”, और “अदाणी को एक रुपये में जमीन मिल जाती है, जबकि आम उद्योगपति के लिए जमीन नहीं मिलती।”

कांग्रेस नेता ने कहा,“देश में दो हिंदुस्तान बन गए हैं — एक बड़े उद्योगपतियों का और दूसरा गरीबों, दलितों, पिछड़ों और मजदूरों का। भाजपा सरकार देश की संपत्ति अदाणी-अंबानी के हवाले कर रही है।”उन्होंने कहा कि वे ऐसा भारत बनाना चाहते हैं, जहाँ “Made in China” की जगह “Made in Bihar” लिखा हो, ताकि बिहार के युवाओं को रोजगार मिले और चीन का युवा “Made in Bihar” का मोबाइल चलाए।

राहुल गांधी ने संविधान की प्रति दिखाते हुए भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाया कि वे संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा,“संविधान ही हिन्दुस्तान की आवाज है। जो भी अधिकार हमें मिले हैं, वे इसी संविधान की देन हैं, और बिहार की जनता को साफ कह देना चाहिए — कोई इसे खत्म नहीं कर सकता।”

सभा के अंत में उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार किसी एक जाति या धर्म की नहीं होगी, बल्कि बिहार के हर नागरिक के विकास के लिए काम करेगी।