
रायपुर 16 अप्रैल। मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसी ईडी के दुरुपयोग तथा ईडी द्वारा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध अदालत में पेश की गयी चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस ने आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।
राजधानी रायपुर में राजीव गांधी चौक में धरना देकर कांग्रेस ने ईडी की कार्यवाही का विरोध किया। इस अवसर पर एआईसीसी महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह कार्यवाही कांग्रेस के नेताओं को डराने और बदनाम करने के लिये किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ भी नहीं है। नेशनल हेराल्ड वह समाचार पत्र है जिसकी पं. जवाहर लाल नेहरू, किदवई और पंत ने स्थापना की थी। जनता की आवाज सरकार तक पहुंचे इसलिये नेशनल हेराल्ड की स्थापना की गई थी। देश की आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका थी उस समय बड़े नेता खुद अपना समाचार पत्र निकालते थे। देश के आजादी के समय इस समाचार के माध्यमों से आम जनता तक खबरे पहुंचाई जाती थी। समय के साथ-साथ नेशनल हेराल्ड और उससे जुड़ी कंपनिया घाटे में चली गयी। पं. जवाहर लाल नेहरू और मोतीलाल नेहरू ने अपनी पूरी संपति दान कर दी। नेशनल हेराल्ड कंपनी को फिर से खड़ा करने के लिये और वहां काम कर रहे कर्मचारियों के वेतन के लिये कांग्रेस पार्टी द्वारा मदद की गयी।
उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने नेशनल हेराल्ड के कर्मचारियों के मदद के पैसा दिया तो उसमें मनी लांड्रिंग कहां से हो गया? ईडी का काम है कि दो नंबर के पैसे को इधर करने वाले के ऊपर कार्यवाही करना है लेकिन ईडी बदले की भावना से कार्यवाही करती है। ईडी के द्वारा सिर्फ विपक्ष के नेताओं को टारगेट किया जाता है। ईडी, सीबीआई, आईटी भाजपा सरकार के इशारे पर काम करती है। यह सिर्फ विपक्ष के नेताओं को डराने और बदनाम करने के लिये छापेमारी करती है। अभी छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप का मामला चल रहा है जब हमारी सरकार थी तब महादेव ऐप पर कार्यवाही की गयी। डबल इंजन है तो महादेव ऐप को बंद करना चाहिये। अब तो महादेव ऐप के बाद गजानन ऐप आ गया है। यह किसके संरक्षण में चल रहा है? अभी रोज समाचार पत्रों में सट्टा ऐप की खबरें चल रहा है, किसके संरक्षण में चल रहा है? सरकार क्यों कार्यवाही नहीं करती? सिर्फ विपक्ष को दबाने के लिये सरकार ईडी का दुरुपयोग करती है।
पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि भाजपा के दबाव में आकर ईडी द्वारा श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई और चार्जशीट दायर करने की जितनी निंदा की जाए कम है। गांधी परिवार ने सदा देशहित में कार्य किए हैं। कुंठित मानसिकता से भरी भाजपा गांधी परिवार के त्याग, संघर्ष और ईमानदारी को दरकिनार कर उनके खिलाफ झूठे षडयंत्र रच रही है। गांधी परिवार व कांग्रेस पार्टी तब भी मज़लूमों की आवाज़ थी और आज भी है। जिस नॉट फॉर प्रॉफिट कंपनी में एक रुपए का भी लेन-देन नहीं हुआ, कोई प्रॉपर्टी हस्तांतरित नहीं की गई, उस पर मनी लाँड्रिंग का केस करना मोदी का डर दिखाता है।
धरना में पूर्व अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, प्रतिमा चंद्राकर, पूर्व सांसद छाया वर्मा, पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, पूर्व विधायक अनीता शर्मा, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, कुलदीप जुनेजा, दीप्ती दुबे, गिरीश दुबे, उधो वर्मा, एजाज ढेबर, वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, श्रीकुमार मेनन, वंदना राजपूत, मदन ताड़ेला, शिवसिंह ठाकुर, सुरेश ठाकुर, बंशी कन्नौजे, श्रीनिवास राव, सुमीत दास, दीपा बग्गा, नवीन चंद्राकर, ममता राय, प्रगति बाजपेयी, निर्मला मिश्रा, नंदकुमार पटेल उपस्थित थे।
प्रदेश के रायपुर शहर, रायपुर ग्रामीण, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई, बेमेतरा, राजनांदगांव शहर, राजनांदगांव ग्रामीण, कवर्धा, जगदलपुर शहर, बस्तर ग्रामीण, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डगांव, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, बिलासपुर शहर, बिलासपुर ग्रामीण, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा शहर, कोरबा ग्रामीण, जांजगीर चांपा, रायगढ़ शहर, रायगढ़ ग्रामीण, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया में हजारों की संख्या में आमजन एवं कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुये।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India