
रायपुर, 31 अक्टूबर।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष और राज्योत्सव के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने प्रदेश की जनता के सुख, शांति, समृद्धि और निरंतर विकास की मंगलकामना व्यक्त की।
अपने संदेश में श्री देव ने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पावन स्मृतियों को नमन करते हुए कहा कि अटल जी का छत्तीसगढ़ से गहरा आत्मीय लगाव प्रदेश के विकास की मजबूत नींव और हमारी अमूल्य धरोहर है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ 25 वर्ष का हो गया है, और अब यह राज्य विकास की दिशा में तेज गति से अग्रसर है। अटल जी ने जिन आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य का गठन किया था, उन्हें साकार करने के लिए भाजपा पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि रजत जयंती वर्ष हमें यह याद दिलाता है कि “हमने बनाया है, हम ही सवारेंगे।”
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					