
हैदराबाद, 31 अक्टूबर।कांग्रेस नेता और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शुक्रवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली।
राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने राजभवन में आयोजित समारोह में उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।अजहरुद्दीन के शामिल होने के साथ ही राज्य मंत्रिमंडल में कुल मंत्रियों की संख्या 16 हो गई है, जबकि दो पद अब भी रिक्त हैं। नियमों के अनुसार, तेलंगाना में अधिकतम 18 मंत्री हो सकते हैं।
पूर्व क्रिकेटर को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना कांग्रेस पार्टी का एक अहम राजनीतिक कदम माना जा रहा है। पार्टी फिलहाल जुबली हिल्स उपचुनाव में पूरी ताकत से उतर रही है, जहाँ एक लाख से अधिक मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। यह सीट जून में बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के बाद खाली हुई थी।
हाल ही में तेलंगाना सरकार ने अजहरुद्दीन को राज्यपाल कोटे से एमएलसी नामित किया था, हालांकि राज्यपाल ने अभी इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है। अजहरुद्दीन ने 2023 के विधानसभा चुनाव में जुबली हिल्स सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					