बेंगलुरू/नई दिल्ली 09 मई।कर्नाटक में एक घर से मिले मतदाता पहचान पत्र को लेकर भाजपा एवं कांग्रेस में बेंगलुरू से लेकर नई दिल्ली तक घमासान मचा है।दोनो ने एक दूसरे पर हमला पर बोला है।
मानव संसाधन विकासमंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बेंगलुरू में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी वर्तमान में फर्जी मतदाता पहचान पत्र और नोटों के खाली पैकेट मिलने के कारण कर्नाटक विधानसभा में राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर चुनाव स्थगित करने की मांग कर रही है।उन्होने कहा कि राजराजेश्वरी नगर में जो चुनावी सामग्री मिली है वह चैकाने वाली घटना है।वहां कई ऐसे सबूत मौजूद थे कि इसमें कांग्रेस का हाथ है।कांग्रेस लोगों का समर्थन खो रही है इसलिए चुनाव में गैर लोकतांत्रिक तरीके अपना रही है।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज नई दिल्ली में निर्वाचन आयोग से मुलाकात की। बाद में पार्टी के नेता आनंद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि आयकर विभाग सहित केंद्रीय एजेंसियों की मदद से केंद्र कर्नाटक में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को नष्ट करने का प्रयास कर रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India