
एकता नगर, 31 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से एकजुट होकर राष्ट्र की प्रगति के लिए समर्पित होने और ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आज यहां विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश के करीब 100 ज़िले नक्सलवाद और माओवादी हिंसा से प्रभावित थे, लेकिन आज यह संख्या घटकर केवल 11 ज़िलों तक सीमित रह गई है। इनमें भी केवल तीन जिले गंभीर रूप से प्रभावित हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देशभर में करोड़ों लोगों ने एकता की शपथ लेकर राष्ट्रीय एकता के संकल्प को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को ऐसे किसी भी विचार या कार्य को अस्वीकार करना चाहिए जो राष्ट्र की एकता को कमजोर करता हो, यही समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
श्री मोदी ने याद दिलाया कि स्वतंत्रता के बाद सरदार पटेल ने 550 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर असंभव को संभव कर दिखाया था। यह उनके ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के विज़न का प्रत्यक्ष उदाहरण है।
प्रधानमंत्री ने भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक एकता का उल्लेख करते हुए कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंग, शक्तिपीठ और चार धाम हमारे देश की जीवन शक्ति के प्रतीक हैं, जो हर क्षेत्र और हर आस्था के लोगों को जोड़ते हैं। उन्होंने भारत की भाषाई विविधता को भी देश की सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा कि सभी भारतीय भाषाएँ एकता के प्रतीक हैं तथा सरकार इनके संवर्धन और संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। उन्होंने इसका श्रेय पारदर्शी शासन, भ्रष्टाचार-मुक्त नीतियों और तेज़ी से बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर को दिया, जिसने लोगों के दिलों को जोड़ा है।
प्रधानमंत्री ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि “एकता को राष्ट्र की शक्ति का मंत्र” बनाएं और सरदार पटेल के विज़न को याद रखते हुए एक मजबूत, विकसित और एकजुट भारत के निर्माण में योगदान दें।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की और एकता दिवस की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने भव्य परेड का निरीक्षण किया, जिसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ और विभिन्न राज्य पुलिस बलों की टुकड़ियाँ शामिल थीं। दस आकर्षक झांकियों ने ‘विविधता में एकता’ की थीम को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर भारतीय वायु सेना की ‘सूर्य किरण’ टीम ने शानदार एअर शो प्रस्तुत किया, जिसने आकाश में तिरंगे के साहस और गौरव को प्रदर्शित किया।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					