Saturday , November 1 2025

इगास पर्व पर सीएम धामी पहुंचे रुद्रप्रयाग: आपदा प्रभावितों के साथ बिताया समय

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इगास पर्व के अवसर पर रुद्रप्रयाग का दौरा किया। यहां उन्होंने आपदा से प्रभावित परिवारों के साथ समय बिताया। सीएम को अपने बीच पाकर आपदा प्रभावित भावुक भी हो गए। मुख्यमंत्री ने उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

सीएम ने कहा कि आपका दर्द मेरा अपना है। सरकार हर कदम पर आपके साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे पुनर्निर्माण और राहत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को सभी कार्यों का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।