Sunday , November 3 2024
Home / MainSlide / बिहार में जांच के दौरान कल 38 नामांकन हुए रद्द

बिहार में जांच के दौरान कल 38 नामांकन हुए रद्द

पटना 21 अप्रैल।बिहार में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कल 38 नामांकन रद्द कर दिए गए।

इस चरण के चुनाव के लिए 124 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए थे। इस चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर निर्वाचन क्षेत्रों में छह मई को वोट डाले जाएंगे।मधेपुरा में त्रिकोणीय मुकाबला हैं।

मधेपुरा में जनता दल युनाइटेड, आरजेडी और निर्दलीय पप्‍पू यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है।पिछले चुनाव में आरजेडी की टिकट पर पप्‍पू यादव यहां से चुनाव जीते थे। लेकिन वे निर्दलीय उम्‍मीदवार के रूप में किस्‍मत आजमा रहे हैं।शरद यादव आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

जनता दल युनाइटेड ने दिनेश चंद्र यादव को उम्‍मीदवार बनाया है।13उम्‍मीदवार यहां से चुनावी मैदान में हैं।