नई दिल्ली 21 मार्च।रंगों का पर्व होली आज पूरे देश में हर्षोंल्लास से मनाई जा रही है।यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत और बसन्त के आगमन का प्रतीक है।
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।बिहार में होली बहुत ही उत्साह और धूमधाम से मनाई जा रही है।शांतिपूर्ण होली मनाने के लिए संवेदनशील इलाकों में अत्यधिक सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
होली की मौज मस्ती के बीच आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने होली मिलन कार्यक्रम के दौरान राजनेताओं और राजनीतिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा है। चुनाव आयोग की तरफ से आम लोगों से अपील की गई है कि यदि कहीं पर होली के कार्यक्रम के नाम पर आचार संहिता का उल्लंघन होता नजर आए तो फौरन उसकी सूचना आयोग को दें।
असम में भी होली की धूम है। असम में उत्साह के साथ होली या ढोल महोत्सव मनाया जा रहा है। ये बरपेटा, बरदुआ, माजूली, कामरूप आदि में तीन दिन तक होली मनाई जाती है। बरपेटा में आयोजित ढोल महोत्सव देखने के लिए हजारों श्रद्धालु जमा होते हैं। होली के अवसर पर होली गीत प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India