
रायपुर, 2 नवंबर।छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित रजत महोत्सव के दौरान कल एक अत्यंत हृदयस्पर्शी दृश्य देखने को मिला। इस मौके पर रामनाम में लीन जीवन जीने वाले रामनामी समाज के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आत्मीय भेंट की।
इस प्रेरणादायी क्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर साझा करते हुए इसे “भावनात्मक और प्रेरणादायी पल” बताया है।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के रायपुर आगमन से कुछ घंटे पूर्व ही मंत्रालय में रामनामी समाज के प्रतिनिधियों से उनकी भेंट हुई थी। उस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री जी से मिलने की अपनी गहरी इच्छा व्यक्त की थी, जिसके अनुरूप आवश्यक व्यवस्थाएँ तुरंत सुनिश्चित की गईं।
जब रजत महोत्सव के मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री मोदी से रामनामी समाज के श्रद्धालु मिले, तब उन्होंने आदरपूर्वक प्रधानमंत्री जी को अपने पारंपरिक मोर मुकुट से अलंकृत करने की अभिलाषा प्रकट की। प्रधानमंत्री मोदी ने अत्यंत स्नेह और सहजता के साथ इस अनुरोध को स्वीकार किया। यह क्षण उपस्थित सभी लोगों के लिए एक अविस्मरणीय और भावनात्मक अनुभव बन गया।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “रामनाम ही जिनका धर्म, रामभक्ति ही जिनका कर्म — ऐसे अद्भुत और राममय रामनामी समाज के सदस्यों के तन पर अंकित ‘राम’ केवल एक नाम नहीं, बल्कि समर्पण, तपस्या और अटूट आस्था का प्रतीक है।”
उन्होंने आगे कहा कि यह समुदाय अपने तन, मन और जीवन को प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित कर देता है — यही उनकी जीवन साधना है।
मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री मोदी की इस आत्मीयता को “भक्ति और कर्म का अद्भुत संगम” बताया। उन्होंने कहा कि यह दृश्य इस सत्य को और भी प्रकट करता है कि रामभक्ति केवल पूजा नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक पवित्र साधना है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आचरण और जीवन मूल्यों से सार्थक रूप में प्रस्तुत किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India