भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल और पहली बार चुने गए खिलाड़ियों (साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह) का स्वागत किया। बीसीसीआई ने नेट्स सत्र के पहले का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गंभीर टीम को प्रोत्साहित करते हुए नजर आए।
बता दें कि भारतीय टीम इस समय लंदन के बेकनहम में हैं, जहां वो 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। वीडियो में नजर आया कि गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा कि वो दिग्गजों के नहीं होने के बावजूद कैसे इस दौरे को यादगार बना सकते हैं।
पता हो कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट) ने पिछले छह महीने में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, जिसने बड़ा अंतर पैदा कर दिया है। गंभीर और गिल दोनों ने जोर दिया कि सीरीज के दौरान वो इस अंतर को पाटने में सफल रहेंगे।
गंभीर ने क्या कहा
इस दौरे को देखने के दो तरीके हैं। पहला तो, हम अपने तीन सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना खेलेंगे। दूसरा कि हमारे पास देश के लिए कुछ विशेष करने का शानदार मौका है। जब मैं देखूं तो शायद भूख, जुनून और कुछ विशेष करने का जज्बा दिखेगा। मेरे ख्याल से अगर हम समझौता करें और अगर हम अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकले, अगर हम लड़ाई शुरू करें, रोजाना नहीं, लेकिन प्रत्येक सत्र में, हर घंटे और हर गेंद पर, तो मेरे ख्याल से यह यादगार दौरा बनेगा। तो सुनिश्चित करें कि इसकी शुरुआत हम आज से करें। मेरे ख्याल से देश के लिए खेलने का आनदं उठाना शुरू करें क्योंकि इससे बड़ा सम्मान कुछ भी नहीं।
शुभमन गिल ने क्या कहा
रोहित शर्मा की जगह टेस्ट कप्तान बने शुभमन गिल ने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि अपने खेल का पता करें और हर गेंद को एक मंशा के साथ खेलें।
चलिए प्रत्येक नेट सत्र को कीमती बनाएं और उसी तरह तैयारी करें। हम नेट्स में भी खुद को थोड़ा दबाव में डाले। क्रीज पर जाकर टिकना सबकुछ नहीं। हमें कोशिश करनी चाहिए कि अपने खेल के बारे में पता करें। जब हमारे बल्लेबाज या गेंदबाज दबाव में होंगे तो हमें दबाव से कैसे निपटना है। कैसे हमें तब खेलना है? इसलिए हमें हर प्रैक्टिस मैच और नेट सेशन को कीमती बनाना होगा और हर गेंद को मंशा के साथ खेलना होगा।
भारत का टेस्ट स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईस्वरन, करुण नायर, नीतिश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India