Sunday , November 2 2025

बे-मौसम बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद, उन्हे मिले तत्काल मुआवजा : धनंजय

रायपुर, 2 नवंबर।प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बे-मौसम बारिश से किसानों की फसले खराब होने पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से तत्काल सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

  श्री ठाकुर ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मोंथा चक्रवात के असर से रायपुर, बिलासपुर, कवर्धा, रायगढ़, जगदलपुर, सरगुजा सहित कई जिलों में खड़ी और कटी फसलें बेमौसम बारिश से पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि खरीफ सीजन में किसानों को पहले ही खाद-बीज संकट, बिजली कटौती और अपर्याप्त बारिश जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। अब जब फसल तैयार हुई थी, तभी बेमौसम बारिश ने किसानों पर वज्रपात किया है। ऐसे हालात में सरकार को तत्काल सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति राशि देने की पहल करनी चाहिए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।

  वरिष्ठ प्रवक्ता ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे किसान और अधिक चिंतित हैं। ऐसे में सरकार को धान खरीदी तुरंत शुरू करनी चाहिए ताकि जिन किसानों की फसल कट चुकी है, वे अपना धान बेच सकें।