
पटना 03 नवम्बर।बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले प्रचार अपने चरम पर है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ही गठबंधनों के स्टार प्रचारक राज्य के विभिन्न इलाकों में चुनावी रैलियों के जरिए मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं। पहले चरण के प्रचार का शोर कल शाम थम जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष पर तीखा हमला
एनडीए की ओर से भाजपा के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सहरसा और कटिहार में जनसभाएं कीं। प्रधानमंत्री ने राजद और कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि महागठबंधन असंगत विचारधाराओं का मेल है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस कभी भी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने नहीं देगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद का अतीत भ्रष्टाचार से भरा रहा है, इसलिए पार्टी अब अपने पुराने नेताओं की तस्वीरें पोस्टरों से गायब कर रही है।
अमित शाह ने कहा – बाढ़ समस्या के समाधान को लेकर एनडीए गंभीर
केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने शिवहर और सीतामढ़ी में चुनावी सभाएं कीं। उन्होंने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार बिहार की बाढ़ समस्या को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से कोसी-मेची परियोजना शुरू की गई है, जो राज्य के किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया
भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कई सभाओं में राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों के शासन में अपराध और अराजकता चरम पर थी।
महागठबंधन की ओर से पलटवार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वैशाली जिले के राजापाकर में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि उन्होंने अपने-अपने कार्यकाल में युवाओं को कितनी नौकरियां दीं।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सहरसा की रैली में आरोप लगाया कि एनडीए सरकार संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।
राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने पटना जिले के फतुहा में जनसभा में घोषणा की कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो राज्य के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी महागठबंधन के समर्थन में प्रचार किया, जबकि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पटना में रोड शो कर पार्टी उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा।
पहले चरण के चुनाव प्रचार में अब बस एक दिन शेष है, ऐसे में सभी दलों ने जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India