Monday , January 12 2026

भूपेश ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर किया नमन

रायपुर, 14 दिसंबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उनको नमन किया है।

श्री बघेल ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर आज यहां यहां जारी संदेश में उन्हे याद करते हुए कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सरदार पटेल ने अग्रणी भूमिका निभाई। स्वतंत्रता के लिए किये संघर्ष के दौरान उन्होंने कई आंदोलनों को कुशल नेतृत्व प्रदान किया।

उन्होने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देशी रियासतों का भारतीय संघ में विलय कर देश के एकीकरण में अविस्मरणीय योगदान दिया।अपने फ़ौलादी इरादों के कारण वे लौह पुरुष के नाम से जाने जाते हैं।