रायपुर 22 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में सबसे छोटा मतदान केन्द्र कोरिया जिले का शेराडांड हैं जहां केवल चार मतदाता है।
कोरिया जिले के अत्यंत दुर्गम स्थल सोनहत विकासखंड के चंदहा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम शेराडांड में स्थापित अस्थायी एवं जिले के सबसे छोटे मतदान केंद्र क्रमांक 143 में मतदान हेतु सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। यहां केवल चार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें एक ही परिवार के तीन मतदाता श्री देवराज चेरवा, श्री राम प्रसाद चेरवा, श्रीमती सिंगारो बाई चेरवा एवं वन विभाग में फायर वाचर के रूप में पदस्थ मतदाता श्री महिपाल राम रौतिया शामिल हैं।
गत दिनों जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर भोस्कर विलास संदिपान ने अपने भ्रमण के दौरान इस अत्यंत दुर्गम स्थल शेराडांड पहुंचकर वहां बनने वाले अस्थायी मतदान केंद्र का जायजा लेकर वहां निवासरत चेरवा जाति के परिवार से मुलाकात की थी।
जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से लगभग 95 किलोमीटर की दूरी पर शेराडांड सोनहत विकासखंड के ग्राम पंचायत चंदहा से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी उबड़ खाबड़ पगडण्डी रास्ते से होकर जंगल एवं पहाडों के बीच से जाना पडता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India