Friday , April 19 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू

छत्तीसगढ़ के सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू

रायपुर, 23 अप्रैल।लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण में आज छत्तीसगढ़ के सात लोकसभा क्षेत्रों के मतदान शुरू हो गया हैं।

इस चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा तथा जाँजगीर लोकसभा क्षेत्रों के लिए कुल एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी सातों लोकसभा क्षेत्र में मतदाता सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा।मतदान के लिए मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य 12 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज पहचान पत्र के तौर पर लेकर मतदान केन्द्र में जाना होगा।

सातों लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 15 हजार 408 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।इस चरण में 617 मतदान केन्द्र को संवेदनशील घोषित किया गया है।इन सात लोकसभा क्षेत्रों में 288 संगवारी बूथ बनाए गए हैं, जहाँ मतदान दल में शामिल सभी अधिकारी तथा कर्मचारी महिला पदस्थ की गई है।इसके अलावा तीसरे चरण में कुल 333 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 60 दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से रायपुर में 2343, बिलासपुर में 2221, रायगढ़ में 2327, कोरबा में 2008, जांजगीर-चांपा में 2173, दुर्ग में 2183 एवं सरगुजा में 2153 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इस चरण के लिए कुल 123 उम्मीदवार मैदान में हैं। रायपुर और बिलासपुर में 25-25, रायगढ़ में 14, कोरबा में 13, जांजगीर-चांपा में 15, दुर्ग में 21 और सरगुजा में दस प्रत्याशी मैदान में हैं।