दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जागरण बिजनेस के साथ “एक्सक्लूसिव मोमेंटम स्टॉक्स की लिस्ट शेयर की है। फर्म ने इस लिस्ट में ऐसे स्टॉक्स को ही जगह दी हैं जो निवेशकों की मोटी कमाई करा सकते हैं। ये ऐसे स्टॉक्स हैं जिनमें पिछले कई दिनों या महीनों से तेजी जारी है और आगे कुछ समय तक इनमें तेजी जारी रह सकती है। ऐसे स्टॉक्स को ही मोमेंटम स्टॉक्स कहा जाता है। लिस्ट में 3 से 12 महीने की अवधि में शेयरों का रिटर्न देखा जाता और फिर उन्हें इस लिस्ट में जगह दी जाती है, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया हो।
जागरण बिजनेस के साथ ने जो टॉप 5 बुलिश स्टॉक्स की लिस्ट शेयर की है उनमें 10 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक तेजी देखने को मिल सकती है।
10 से 21 नवंबर के बीच भागेंगे ये 5 शेयर
सभी स्टॉक मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की कवरेज का हिस्सा हैं, MOFSL के एनालिस्ट्स ने इन्हें बाय रेटिंग दी है, और ये मजबूत फंडामेंटल्स पर आधारित हैं, जो प्राइस मोमेंटम और अच्छी फाइनेंशियल हेल्थ दोनों के साथ तालमेल बिठाते हैं।
पॉलीकैब इंडिया
इंडियन बैंक
कमिंस इंडिया
एयू स्मॉल फाइनेंस
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस
मोमेंटम फैक्टर, जो इस अप्रोच का एक मुख्य ड्राइवर है, स्टॉक की कीमत की ताकत को खास लुक-बैक पीरियड, जो आमतौर पर 3 से 12 महीने का होता है, में उसके रिटर्न को मापकर बताता है। सबसे ज्यादा मोमेंटम वाले स्टॉक, यानी जो लगातार ऊपर की ओर प्राइस ट्रेंड दिखाते हैं, वे अपने साथियों से बेहतर परफॉर्म करते हैं, क्योंकि इन्वेस्टर सेंटीमेंट, मार्केट डायनामिक्स और बिहेवियरल बायस इन मूवमेंट को मजबूत करते हैं।
शुक्रवार 7 नवंबर 2025 को Polycab India के शेयर -0.61% गिरकर 7543.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। वहीं, इंडियन बैंक के शेयर 0.94 % चढ़कर 873.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। कमिंस इंडिया के शेयर शुक्रवार को -0.54% गिरकर 4294.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए। एयू स्मॉल फाइनेंस +3.12% बढ़कर 908.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे और SBI Life Insurance के शेयर शुक्रवार 7 नवंबर को 1.68 % बढ़कर 2,003.90 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India