Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भारत विश्व में इस्पात उत्पादन में पहुंचा द्वितीय स्थान पर- कुलस्ते

भारत विश्व में इस्पात उत्पादन में पहुंचा द्वितीय स्थान पर- कुलस्ते

भिलाई 04 फरवरी।केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा हैं कि भारत विश्व में इस्पात उत्पादन में द्वितीय स्थान पर पहुंच गया हैं।

श्री कुलस्ते ने आज यहां भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रथम ब्लास्ट फर्नेस के 62वें वर्षगांठ समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने देश में 300 मिलियन टन इस्पात उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर भिलाई इस्पात संयंत्र का सात मिलियन टन का विस्तार किया गया है।उन्होने  हमने कार्मिकों को देश के इस्पात की जरूरतों के अनुरूप उत्पादन करने हेतु प्रेरित किया है। इसी का प्रतिफल है कि आज इस्पात उद्योग नई ऊँचाईयों को छू रहा है।

संयंत्र के निदेशक प्रभारी, अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि ब्लास्ट फर्नेस-1 ने अब तक अपना श्रेष्ठ उत्पादन व उत्पादकता को कायम रखा है। ब्लास्ट फर्नेस-1 अपने बेस्ट प्रोडक्टिविटी के लिए अपनी अलग पहचान बना चुका है।समारोह के शुरू में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) एस आर सूर्यवंशी ने बताया कि ब्लास्ट फर्नेस-1 अब तक 25 मिलियन टन हाट मेटल बना चुका है।कार्यक्रम को दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने भी सम्बोधित किया।