Sunday , July 13 2025
Home / MainSlide / क्राइस्ट चर्च में हुए हमले के जवाब में थी श्रीलंका की घटना

क्राइस्ट चर्च में हुए हमले के जवाब में थी श्रीलंका की घटना

कोलम्बो 23 अप्रैल।श्रीलंका सरकार ने आज कहा कि देश में रविवार को हुए आतंकवादी हमले न्‍यूजीलैण्‍ड में क्राइस्‍ट चर्च में मस्जिद पर हुए हमले के जवाब में थे।

रक्षा मंत्री रूवन विजयवर्दना ने आज संसद को बताया कि इन हमलों में अब तक 321 लोग मारे गये हैं जबकि 375 लोगों का विभिन्‍न अस्‍पतालों में इलाज चल  रहा है।

प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि देश के मुस्लिम नागरिक इस आतंकवादी घटना के खिलाफ हैं।