Sunday , February 23 2025
Home / MainSlide / अमरीका के फैसले से पड़ने वाले प्रभावों से निपटने के लिए भारत तैयार

अमरीका के फैसले से पड़ने वाले प्रभावों से निपटने के लिए भारत तैयार

नई दिल्ली 23 अप्रैल।भारत ने कहा कि ईरान से तेल खरीदने वाले देशों को दी गई छूट समाप्त करने के अमरीका के फैसले से पड़ने वाले प्रभावों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज यहां बताया कि भारत अपनी ऊर्जा और आर्थिंक सुरक्षा के  सभी संभव उपाय तलाशने के लिए अमरीका सहित सभी भागीदार देशों के साथ मिलकर काम करता रहेगा।

व्हाइट हाउस के बयान में  कहा गया है कि भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और तुर्की को ईरान से तेल खरीदने के लिए दी गई छूट आगे जारी नहीं रहेगी। यह छूट अगले महीने की दो तारीख को समाप्त हो रही है।