रायपुर 26 अप्रैल।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के आचार संहिता में आंशिक छूट के विरोध को उसकी विकास विरोधी मानसिकता करार देते हुए इसकी कड़ी निन्दा की है।
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने आज यहां जारी बयान में कहा कि राज्य में तीनों चरणों के लोकसभा के चुनाव सम्पन्न हो चुके है।ऐसे में सामान्य प्रशासनिक कार्यो के लिए आचार संहिता में आंशिक छूट राज्य के जनता के हित में है।अन्य राज्यों में चुनाव और मतगणना में अभी एक महीने का समय है तब तक आचार संहिता के नाम पर सरकार के दैनंदिनी के सामान्य कार्यो में रोक से राज्य की जनता को परेशानी के अलावा कुछ भी हासिल नही होने वाला था।
उन्होने कहा कि चुनाव आयोग का रोजमर्रा के कार्यो से आचार संहिता से बंदिश हटाना जनहित में है। भाजपा बौखलाहट के कारण और पूर्वाग्रहवश में इसका विरोध कर रही है। भाजपा चाहती है आचार संहिता एक महीने तक और लगी रहे ताकि जन सामान्य परेशान होते रहे। भाजपा बताएं कि यदि छत्तीसगढ़ में सामान्य प्रशासनिक प्रक्रियाएं शुरू हो जाएगी तो इससे देश के दूसरे राज्यो में कैसे चुनाव प्रभावित होगा ?
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India