एनटीपीसी कोरबा संयंत्र में हुए हादसे में एक ठेका श्रमिक की जान चली गई। यह हादसा 22 अगस्त को सीडब्ल्यू स्टेज-II में क्रेन इंस्टॉलेशन के दौरान हुआ था। कार्य में लगे हरियाणा निवासी 35 वर्षीय कृष नामक ठेका श्रमिक ऊंचाई से लोहे की रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गया। गंभीर चोट लगने के बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद प्लांट में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते प्लांट में काम करने वाले लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूर जब दुर्घटना का शिकार हुआ उसके बाद उसे तत्काल एनटीपीसी की विभागीय अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, इस कार्य का ठेका रेवा इंडस्ट्रीज को दिया गया था। हादसे के बाद शुरुआत में पूरे मामले को दबाने की कोशिश की गई, लेकिन अब जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग विजय पोटाई ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बताया कि प्रथम दृष्टया निरीक्षण में एनटीपीसी प्रबंधन की गंभीर लापरवाही स्पष्ट रूप से नजर आई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा इंतजामों की कमी ही इस दुर्घटना की मुख्य वजह रही। कहीं ना कहीं सुरक्षा को लेकर अनदेखी की गई जिसके चलते यह हादसा सामने आया।
विभाग ने संयंत्र का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है और अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। वहीं, पुलिस ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है। इस पूरे प्रकरण में प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि हादसे के बाद मीडिया से मामले को छिपाने की कोशिश की गई थी।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					