 रायपुर 26 अप्रैल। ईओडब्ल्यू ने पूर्ववर्ती रमन सरकार के समय में आबकारी विभाग में करोड़ो के घोटाले के आरोपी समुन्द्र सिंह के ठिकानों पर आज भोर में छापा मारा।
रायपुर 26 अप्रैल। ईओडब्ल्यू ने पूर्ववर्ती रमन सरकार के समय में आबकारी विभाग में करोड़ो के घोटाले के आरोपी समुन्द्र सिंह के ठिकानों पर आज भोर में छापा मारा।
कांग्रेस नेता नितिन भंसाली द्वारा की गई शिकायत के आधार पर आज सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने आबकारी विभाग में लगभग 9 वर्षो तक संविदा में रहते हुए करोड़ो के घोटाले को अंजाम देने वाले आरोपी अधिकारी समुन्द्र सिंह के संभावित ठिकाने पर छापे की कार्यवाही की।
ईओडब्ल्यू ने शिकायत के आधार पर आज तड़के राजधानी के बोरियाकला, देवपुरी स्थित रावतपुरा कॉलोनी, देवेंद्र नगर स्थित शासकीय आवास बिलासपुर के स्थित संभावित कुल 8 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की। ईओडब्ल्यू ओर एसीबी की टीम इन ठिकानों में दस्तावेजो की जांच कर जब्ती की कार्यवाही कर रही है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					