रायपुर 27अप्रैल।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा की ईवीएम की निगरानी की सलाह को विधानसभा चुनावों में हार की खीझ करार देते हुए कहा कि ईवीएम पर सवाल उठते ही भाजपाइयो को पीड़ा क्यों होने लगती है ?
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने आज यहां जारी बयान में कहा भाजपाई विधानसभा चुनाव में कांग्रेसजनों की मुस्तैदी से कुछ गड़बड़ नही कर पाए थे तो अब लोकसभा चुनाव में उसकी रखवाली पर सवाल खड़ा कर खीझ निकाल रहे है।उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता ने देखा था किस प्रकार रमन राज में संदिग्ध लोग ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर मंडरा रहे थे। भाजपाई समझ रहे है राज्य में कांग्रेस की सरकार है वह कुछ भी गड़बड़ी कर नही पाएंगे।
उन्होने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से सुधार में और पारदर्शिता लाने के विपक्षी दलों की मांग का भाजपा द्वारा लगातार विरोध भाजपा के आचरण को और संदिग्ध बनाता है। देश का सभी प्रमुख विपक्षी दल ईवीएम के साथ पचास फीसदी वीवीपैट पर्चियों का मिलान करवाना चाहता है तो इसका भाजपा क्यो विरोध कर रही है ? भाजपा बताएं निष्पक्ष चुनाव होने देने में उसका क्या नुकसान है ?
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India