Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतरे

शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतरे

सोनभद्र (उ.प्र.) 07 सितम्बर।उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले में ओबरा रेलवे स्टेशन के समीप आज सुबह शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए।इस घटना में लगभग एक दर्जन लोगो के मामूली चोटे आई है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह लगभग 06 बजे ओबरा डैम स्टेशन से 25 मीटर आगे हुआ।हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस की सात बोगियां पटरी से उतर गईं, जिसमें तीन वातानुकूलित बोगी भी है।इस हादसे में 12 से 15 लोग मामूली जख्मी हुए हैं।

जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई है उस स्थान पर पटरी से टूटी हुई मिली है।रेलवे सूत्रों के अनुसार यह ट्रेन ओबरा डैम स्टेशन से छूटी ही थी और इसकी गति बहुत ही कम थी अन्यथा बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।इस ट्रेन के आगे की ओर निकल गए डिब्बों में पटरी से उतरे सात डिब्बों के यात्रियों को बैठाकर लगभग एक ही घेंटे में आगे के लिए रवाना कर दिया है।

रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है।