बिग बॉस सीजन 19 धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। एक-एक करके कंटेस्टेंट्स शो से बाहर हो रहे हैं और उनके विनर बनने का सपना टूटा। पिछले हफ्ते भले ही कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ, लेकिन इस बार एक बाहर हो गया है।
बिग बॉस 19 के घर में जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं, उनमें- अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और मालती चाहर हैं। पहले ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि मालती शो से एविक्ट होंगी।
ये कंटेस्टेंट हुआ शो से बाहर
मालती चाहर बॉटम में थीं। फैमिली वीक एपिसोड में उनके भाई सबसे लास्ट में आए थे। इसलिए लोगों को लग रहा था कि शायद इस हफ्ते मालती आउट हो जाए। मगर अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, मालती नहीं बिग बॉस से निकला है, वो हैं कुनिका सदानंद। जी हां, द खबरी के मुताबिक, कुनिका इस हफ्ते बिग बॉस के घर से एलिमिनेट हो गई हैं।
विवादों में रह चुकीं कुनिका
बता दें कि कुनिका सदानंद शुरुआती हफ्ते से सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रही हैं। उन्होंने हमेशा ही अपने स्ट्रॉन्ग प्वॉइन्ट ऑफ व्यू से घर में उथल-पुथल मचाई है। कई बार सलमान उन्हें फटकार भी लगा चुके हैं। यही नहीं, मेकर्स पर कई बार यह भी आरोप लगे हैं कि वे कुनिका को बचा रहे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India