Saturday , December 14 2024
Home / मनोरंजन /  सुष्मिता सेन की शानदार सीरीज ‘आर्या’ के सीजन 3 की रिलीज डेट को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, पढ़े पूरी खबर  

 सुष्मिता सेन की शानदार सीरीज ‘आर्या’ के सीजन 3 की रिलीज डेट को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, पढ़े पूरी खबर  

Sushmita Sen Arya Release Date: फिल्म निर्माता राम माधवानी ने घोषणा की है कि सुष्मिता सेन की डिजिटल डेब्यू सीरीज ‘आर्या’ के तीसरे सीजन की तैयारी चल रही है. सुष्मिता और राम माधवानी ने अपने सहयोग और एक साथ काम करने के तरीके के बारे में बात की.शो के पहले सीजन को एमी नॉमिनेशन भी मिला. क्राइम थ्रिलर है सीरीज डच ड्रामा सीरीज पेनोजा पर आधारित, क्राइम थ्रिलर आर्या (सुष्मिता) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक माफिया गिरोह में शामिल हो जाती है और अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए एक डॉन में बदल जाती है. शो की मुख्य अभिनेत्री ने कहा, “आर्या सरीन के लिए यह एक नई सुबह है, और वह उग्र है. सीजन 3 में, वह जगह-जगह जा रही है और अपने अतीत की बाधाओं से मुक्त होकर अपनी कहानी शुरू कर रही है.”
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

सुष्मिता ने कही ये बात सुष्मिता ने आगे साझा किया कि, अपनी भूमिका को फिर से करना कैसा लगता है और राम माधवानी के साथ काम करना कैसा है, “आर्या की भूमिका को फिर से करना पुरानी जींस में पहनने जैसा है, लेकिन एक नई यात्रा के लिए. राम माधवानी के साथ वापस आना बहुत अच्छा लगता है और दर्शकों ने आर्या पर जो प्यार और सराहना बरसाई है, उसे लौटाने का और इंतजार नहीं कर सकता.” डिज्नी प्लस हॉटस्टार होगी रिलीज आगामी सीजन के बारे में उत्साहित, निर्माता और फिल्म निर्माता राम माधवानी ने कहा, “डिज्नी प्लस हॉटस्टार 2 सीजन के माध्यम से आर्य को बनाने में एक अद्भुत भागीदार रहा है और हम एक और सीजन के लिए एक बार फिर उनके साथ जुड़कर खुश हैं.” उन्होंने आखिर में कहा, “एक मनोरंजक कहानी, रोमांच और पारिवारिक प्रेम विकसित करने की यात्रा शुरू हो गई है और हमें यकीन है कि यह एक बार फिर दर्शकों को और अधिक चाहता है. यहां से दांव केवल ऊंचे होते जा रहे हैं. सुष्मिता सेन और सह-निर्माता अमिता के साथ वापस आना बहुत अच्छा है माधवानी और पूरी राम माधवानी फिल्म्स टीम.” आर्या सीजन 3 जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग होगा. इसमें चंद्रचूर सिंह, सिकंदर खेर, अंकुर भाटिया और विकास कुमार भी शामिल हैं.