Wednesday , November 26 2025

रूस-यूक्रेन शांति समझौते को लेकर ट्रंप की दो टूक

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को रुकवाने के लिए अपने शांति समझौते पर अड़ गए हैं। खुद यूक्रेनी राष्ट्रपति और यूरोप के नेताओं की तरफ से ट्रंप के 28 सूत्रीय शांति एजेंडे को लेकर शंकाएं जताई गई हैं, हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति अब इसे लेकर आगे बढ़ने की मंशा जता रहे हैं। बुधवार को उन्होंने एक बार फिर इसका संकेत दिया। दरअसल, एयर फोर्स वन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की उनसे मिलने अमेरिका आना चाहें तो आ सकते हैं, लेकिन उन्हें पहले (शांति) समझौता करना चाहिए।

ट्रंप गुरुवार को अमेरिका के मैरीलैंड में स्थित जॉइंट बेस एंड्रयूज से फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित अपने घर जा रहे थे। इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वे उम्मीद कर रहे हैं कि जेलेंस्की उनसे मिलने आएंगे तो ट्रंप ने कहा कि वो आना चाहेंगे, लेकिन मैं सोचता हूं कि उन्हें पहले समझौता करना चाहिए। हमारी अच्छी बात हो रही है। हम कुछ समय के लिए नहीं जानते कि क्या होगा, लेकिन प्रगति हो रही है।

यूक्रेन के साथ शांति वार्ता के लिए रूस की मदद कर रहा अमेरिका, रिपोर्ट में बड़ा दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर दोहराया कि उन्होंने आठ युद्ध रुकवाए हैं और उन्हें लगा था कि यूक्रेन का संघर्ष रुकवाना भी आसाना होगा, लेकिन बाद में अहसास हुआ कि यह मुश्किल काम है। ट्रंप ने कहा, “पुतिन से मेरे रिश्ते की वजह से मुझे यह (रूस-यूक्रेन संघर्ष) रुकवाना आसान लगा था। लेकिन यह शायद सबसे मुश्किल है, क्योंकि इसमें काफी नफरत है।” उन्होंने आगे कहा कि लोगों को लगने लगा है कि यह (शांति समझौता) दोनों पक्षों के लिए बेहतरीन है और इससे युद्ध रुक जाएगा। वे काफी नुकसान उठा रहे हैं, खासकर सैनिकों का नुकसान।