व्लादिवोस्तिक(रूस) 25 अप्रैल।रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने आज यहां हुई बैठक में संबंध मजबूत करने का संकल्प लिया।
इस साल फरवरी में अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ किम जोंग उन की वार्ता विफल हो गई थी। इसलिए परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे पर मतभेद को लेकर किम अपने लिए समर्थन जुटा रहे हैं।
श्री पुतिन ने कहा कि वे कोरियाई प्रायद्वीप में जारी तनाव कम करने के प्रयासों का समर्थन करते हैं और द्विपक्षीय आर्थिक संबंध मजबूत करना चाहते हैं।
रूस ने कहा कि आज की वार्ता का मुख्य उद्देश्य कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु हथियार कार्यक्रम की समस्या का राजनीतिक और कूटनीतिक हल निकालना है। उन्होंने किसी तरह के संयुक्त बयान या समझौते पर हस्ताक्षर से इन्कार किया है।