Wednesday , November 26 2025

पीएम नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ आगमन: DG–IG कॉन्फ्रेंस का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वे 28 नवंबर की शाम लगभग 7:30 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे और नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस में दो दिन रात्रि विश्राम करेंगे। 30 नवंबर की शाम लगभग 5:30 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

पीएम का मुख्य कार्यक्रम नवा रायपुर स्थित आईआईएम कैंपस में आयोजित 60वीं अखिल भारतीय डीजीपी–आईजीपी कॉन्फ्रेंस है, जिसका शुभारंभ वे 29 नवंबर को करेंगे। दो दिनों तक चलने वाली इस राष्ट्रीय बैठक में वे आंतरिक सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ विमर्श करेंगे। सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भी शिरकत करेंगे। सुरक्षा और राष्ट्रीय रणनीति से जुड़ा यह आयोजन हर वर्ष देश के शीर्ष पुलिस नेतृत्व को एक मंच पर लाता है।

300 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे

इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम के लिए देशभर से करीब 300 अधिकारी नवा रायपुर पहुंचेंगे। इनमें सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक (DGP), अर्धसैनिक बलों के महानिदेशक और अतिरिक्त महानिदेशक शामिल होंगे। पूरे आईआईएम परिसर को सम्मेलन के अनुरूप तैयार किया गया है।

राज्य शासन और पुलिस विभाग पिछले तीन महीनों से इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। अधिकारियों के ठहरने से लेकर सुरक्षा बंदोबस्त तक, हर व्यवस्था की लगातार समीक्षा की जा रही है।

नक्सल अभियान और सुरक्षा मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा

छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान इन दिनों तेज गति से चल रहा है। ऐसे समय में यह सम्मेलन काफी अहम माना जा रहा है। नक्सलवाद के अलावा साइबर सुरक्षा, आंतरिक खतरों, कानून-व्यवस्था प्रबंधन और तकनीकी क्षमता बढ़ाने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है।